फतेहपुर चौरासी उन्नाव। विकास खण्ड कार्यालय के सभागार में आज बाल विकास विभाग द्वारा प्रचार प्रसार गोष्ठी का आयोजन कर स्वास्थ्य, पंचायतीराज, बाल विकास आदि योजनाओं की जानकारी दी गई तथा किशोरी बालिकाओं को पोषण पोटली का भी वितरण किया गया।
बाल विकास विभाग द्वारा आज विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, आशा, व ग्राम प्रधान की संयुक्त गोष्ठी का आयोजन विकास खण्ड कार्यालय के सभागार में किया गया। जिसमें सी डी पी ओ फतेहपुर चैरासी अरविंद कुमार रस्तोगी ने बाल विकास, हेमंत कुमार ने पंचायत राज, खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह ने ग्राम विकास की योजनाओं पर प्रकाश डाला। गोष्ठी में स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। गोष्ठी में उपस्थित किशोरी बालिकाओं को खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा पोषण पोटली का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर हरिओम परियोजना सुपरवाइजर सुभद्रा, प्रगति, पूनम, शशिकिरण आगनवाड़ी कार्यकर्ती रूपापाल, कीर्ति, सुमन, सन्नो, रामकिशोरी आदि समेत काफी संख्या में आगनवाड़ी कार्यकर्ती, आशा एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।