लखनऊ। इस पूरा देश कोरोना संकट का सामना कर रहा है। पिछले डेढ. महीने से चले आ रहे लाॅकडाउन के चलते गरीब, निराश्रित, दहाड.ी मजदूर के साथ अब हर कोई परेशान हो गया है। हजारों लोग हर रोज भोजन, पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। लोगों की नौकरियां छूट गई हैं। सभी तरह के कारोबार चैपट हो चुके हैं। संकट के दौर में समाज के संपन्न लोग, संस्थाएं व एनजीओ आगे आ रहे हैं।
संकट की इस घड़ी में अधिवक्ताओं की मदद के लिए अवध बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव पंडित एस चंद्रा भी आगे आए हैं। श्री चंद्रा ने जरूरतमंद अधिवक्ताओं को एक लाख 11 हजार रुपये की आर्थिक मदद की है। अधिवक्ता एस चंद्रा ने बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संजीव पांडे को अधिवक्ताओं की मदद के लिए चेक सौंपी है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी से निपटने के लिए बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं के साथ मुस्तैद खड़ी है। उन्होंने कहा कि देशव्यापी लॉक डाउन से अदालती काम-काज पूरी तरह ठप है, जिसके चलते अधिवक्ता भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। ऐसे में बार से जुड़े हुए वरिष्ठ सहयोगियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।
पंडित एस चंद्रा ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए सभी लोगों को बढ़-चढ़कर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। इस महामारी के खिलाफ एकजुटता ही जीत का एकमात्र मूल मंत्र है। श्री चंद्रा ने यह भी कहा कि कोरोना के खिलाफ सीधी जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं का योगदान भी हम सभी को नहीं भूलना चाहिए। अपनी जान की परवाह किए बिना यह कोरोना योद्धा दूसरे की जान बचाने में दिन-रात जुटे हुए हैं।