बस्ती जिले के छावनी थाना इलाके के अमोढ़ा कस्बे में दो समुदायों के बीच बवाल हो गया है। एक समुदाय विशेष के दुकानों में आगजनी कर दी गई। मौके पर आईजी सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने डेरा डाल लिया है।छावनी थाना इलाके में मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे अमोढा कस्बे से होकर श्रद्धालु रामरेखा नदी घाट पर मूर्ति विसर्जित करने जा रहे थे। इसी दौरान लोगों को सड़क पर आपत्तिजनक सामान बिखरा मिला।
इसको लेकर सुरक्षा में लगी पुलिस से श्रद्धालु भिड़ गए। भीड़ हिंसक हो गई और धर्म विशेष के लोगों की दर्जनभर दुकानों में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही आधा दर्जन दुकानों को आग के हवाले कर दिया।
इस दौरान मौके पर मौजूद सीओ हर्रैया ने अतिरिक्त फोर्स बुलाकर भीड़ को तितर-बितर किया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। कस्बे में स्थित पुलिस के काबू में है।