गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण राज्य के 24 जिलों में फैल चुका है। जिले में बस्ती के जिस युवक की मौत बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई थी, उसकी मां और दो भाई भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 19 अन्य लोगों के नमूनों की जांच में 16 निगेटिव निकले हैं। इसमें जिला अस्पताल में भर्ती पांच मरीजों के भी रिपोर्ट शामिल है। बस्ती के युवक की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। उसके सैंपल की जांच में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले थे।
राज्य सरकार में सचिव-चिकित्सा स्वास्थ्य वी. हेकाली झिमोमी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है- कोविड-19 पीड़ित रोगियों और हाई रिस्क जनसंख्या को चिन्हित कर समय से जांच एवं उपचार करने से इस वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है। सीएमओ ने भी पत्र की पुष्टि की है और कहा है- जिलाधिकारी की देखरेख में शासनादेश का पालन सुनिश्चित करवाया जाएगा।