बस्ती। बस्ती के गौर थाना क्षेत्र के चर्चित मोहित हत्याकांड के दो अज्ञात हमलावरों को एसओजी, हर्रैया और गौर पुलिस ने बुधवार को भोर में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों और एक सिपाही के पैर में गोली लगी है। तीनों को जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया गया है।
गौर थाना क्षेत्र के सिद्धौर मोड़ पर मंगलवार/ बुधवार की रात करीब साढ़े तीन बजे पुलिस ने एक बाइक सवार दो लोगों को रोका तो वह फायरिंग करने लगे। एक गोली गौर थाने पर तैनात कुंदन के पैर में लगी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम-पता राजन विश्वकर्मा निवासी ग्राम नारायणपुर और राज उर्फ विकास कनौजिया निवासी ग्राम पकरी भीखी थाना वाल्टरगंज बताया।
राज और राजन ने बताया कि वह कार, ट्रक सहित अन्य वाहनों से बैट्री चोरी करने का काम करते हैं। 12 फरवरी की रात वह गौर थाना क्षेत्र के ग्राम अजगैबा जंगल स्थित एक आवास के पास खड़े ट्रैक्टर की बैट्री निकाल रहे थे कि बगल में सोया मोहित राम वर्मा जग गया। उसने राजन को पकड़ लिया। पकड़े जाने के डर से राज ने उसके सिर पर वार किया और बाद में दोनों ने धारदार हथियार से वार कर उसे मृत जान फरार हो गए।
पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से दो तमंचा, एक बाइक, बैट्री व अन्य सामान बरामद किया। दोनों पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं।