बेरुत। इस माह की शुरुआत में हुए बेरुत विस्फोट में यहां के करीब 2,060 रेस्टोरेंट और 163 होटल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सिंडिकेट ऑफ होटल ऑनर्स के अध्यक्ष पायरे आश्कर ने कहा कि इस नुकसान को सही करने में काफी खर्च होगा। उन्होंने यह भी कहा है कि पूरी तरह से बंद पड़े होटलों और रेस्टोरेंट से होने वाले अप्रत्यक्ष तौर पर हुए नुकसान की समीक्षा करना तो और भी मुश्किल है। आश्कर ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में आधे से अधिक कर्मचारियों की नौकरी इस विस्फोट के कारण चली गई।
4 अगस्त को हुआ था ब्लास्ट
बता दें कि 4 अगस्त को बेरुत पोर्ट पर हुए विस्फोट में करीब 177 लोगों की मौत हो गई और 6000 के करीब लोग घायल हो गए। प्राथमिक जानकारी से पता चलता है कि पोर्ट के 12 नंबर वेयरहाउस में 2014 से भंडारित अमोनियम नाइट्रेट के कारण यह जानलेवा विस्फोट हुआ था। इस हादसे में करोड़ों डॉलर का नुकसान हुआ। दुनिया के कई देशों की ओर से लेबनान को सहायता भेजी गई