भोपाल (मध्य प्रदेश)। कोरोना वायरस का असर इतना ज्यादा होगा किसी ने इस बात की कल्पना तक नहीं की थी। इस समय दुनिया सबसे डरावने क्षणों में से एक का सामना कर रही है। हालात इतने खराब हो गए है कि लोग कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले अपने करीबियों और परिवार के सदस्यों का अंतिम संस्कार करने तक से इनकार कर रहे हैं।
कोरोना वायरस के फैलने की आशंका ने देश को अपने कब्जे में ले लिया है। ऐसे में भोपाल में एक युवक ने अपने पिता का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया, जिनकी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई थी। बेचे के मना करने के बाद वहां के तहसीलदार गुलाब सिंह ने शख्स का दाह संस्कार किया।
सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से पीड़ित प्रेम सिंह का 20 अप्रैल को निधन हो गया था। उस समय उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटे और उनके बहनोई ने कहा था कि वे हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार सुबह दाह संस्कार करेंगे, लेकिन सुबह वो अपनी बात से पीछे हट गए।