भारत के दौरे पर आ रहीं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं होने के नियम से छूट दे दी गई है। मर्केल के खराब स्वास्थ्य की वजह से केंद्र सरकार ने उन्हें खासतौर पर छूट दी है।
दिल्ली में शुक्रवार सुबह होने वाले कार्यक्रम के दौरान वह भारत और जर्मनी दोनों देशों के राष्ट्रगान के दौरान ‘बैठी’ रहेंगी। इस दौरे पर मर्केल विभिन्न भारतीय नेताओं से मुलाकात करने और करीब 20 समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगी। साथ ही वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगी।
मगर इस वार्ता के दौरान दोनों नेताओं के बीच कश्मीर को लेकर चर्चा नहीं होगी। जर्मनी पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि कश्मीर के मुद्दे पर जर्मनी यूरोपीय संघ के रुख का समर्थन करता है। जर्मन चांसलर के साथ उनके करीब 12 मंत्री भी भारत आएंगे। पीएम मोदी और मर्केल की वार्ता के अलावा सभी मंत्री भी अपने-अपने भारतीय समकक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सेदारी करेंगे। इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सतत विकास, शहरी गतिशीलता, कृषि और फुटबॉल व कई अन्य मामलों में सहयोग को बढ़ाना है।