भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इंजीनियर के कुल 19 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों को एक वर्ष के अनुबंध पर भरा जाएगा। ये नियुक्तियां अलग-अलग विषयों इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल के लिए की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 02 नवंबर 2019 है। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है :
इंजीनियर, कुल पद : 19
(विषय के अनुसार रिक्तियों का विवरण)
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, पद : 13
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन
इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी के साथ बीई/बीटेक डिग्री हो।
– इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम छह माह का अनुभव प्राप्त होना चाहिए।
मेकेनिकल, पद : 06
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी के साथ बीई/बीटेक डिग्री
और संबंधित क्षेत्र में छह माह का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा : अधिकतम 25 वर्ष। इसकी गणना 01 नवंबर 2019 के आधार पर की जाएगी।
– अधिकतम आयु में ओबीसी
वेतन : 23,000 रुपये।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन प्रक्रिया :
– इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट (www.bel-india.in) पर लॉगइन करें। होमपेज खुलने पर करियर सेक्शन
में जाएं।
– इस सेक्शन के अंतर्गत रिक्रूटमेंट-एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही एक नया पेज खुल
जाएगा।
– इस पेज पर Requirement of Contract Engineers for EW&A SBU शीर्षक दिया
गया है। इस शीर्षक के आगे क्लिक हियर टू व्यू डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें।
– क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुलेगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की
जांच करें।
– इसके बाद दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। अंत में ऑनलाइन सब्मिट किए
गए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
महत्वपूर्ण तिथि :
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 02 नवंबर 2019