बीजिंग। भारत के साथ सीमा विवाद के चलते बढ़ते तनाव के बीच चीन, पाकिस्तान में भी लगातार नई गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। इस कड़ी के चलते चीन ने पाकिस्तान में नोंग रोंग को नया राजदूत नामित किया है। द न्यूज इंटरनेशनल ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। नोंग वर्तमान समय में एक प्रांतीय सरकार में मंत्री हैं।
पाकिस्तान में निवर्तमान चीनी राजदूत याओ जिंग को अगली पोस्टिंग के लिए बीजिंग में मुख्यालय में वापस स्थानांतरित कर दिया गया है। वह अपने तीन साल के कार्यकाल के पूरा होने से दो महीने पहले बीजिंग वापस चले गए हैं।
द न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार, उन्होंने विभिन्न क्षमताओं में तीन बार पाकिस्तान में सेवा की और 11 साल तक इस्लामाबाद में रहे। याओ की तुलना में नोंग ने पाकिस्तान में पद के लिए नामित होने से पहले सेवा नहीं की है।