नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच बढ़ते विवाद के बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि अब चीनी हैकर्स भारत पर साइबर अटैक कर सकते हैं। साइबर इंटेलिजेंस फर्म साइफर्मा (Cyfirma) ने चेतावनी दी है कि ये हैकर्स कई सरकारी एजेंसियों, मीडिया हाउसों, फार्मा कंपनियों, टेलीकॉम ऑपरेटरों और भारत की एक बड़ी टायर कंपनी पर साइबर अटैक कर सकते हैं।
करीब 10 दिन पहले मंदारिन और कैंटोनीज में चीनी हैकर्स ने डार्क वेब पर बात करना शुरू की थी। जिसमें भारत को सबक सिखाने के बारे में कहा गया है, विशेष रूप से चीन की आलोचना कर रहे मीडिया हाउस का जिक्र किया गया है।
साइफर्मा के चेयरमैन और सीईओ कुमार रितेश ने कहा, “चीनी हैकर्स बातचीत के दौरान कई भारतीय कंपनियों, मीडिया हाउस, टेलीकॉम ऑपरेटर्स और एक बड़ी टायर कंपनी के नाम थे। जब हमने इन लिस्ट को प्रकाशित करने वाले हैंडल को उनके सोर्स में वापस भेजना शुरू कर दिया, तो हमने पाया कि वे पॉपुलर हैकिंग ग्रुप गोथिक पांडा और स्टोन पांडा से संबंधित हैं।”
साइफर्मा ने CERT-In (कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम), साइबर हमले के लिए भारत की नोडल एजेंसी, और कुछ ऐसी कंपनियों को सूचित किया है जिनके नाम सूची में थे। साइफर्मा के अनुसार, सूची में MRF टायर्स, एयरटेल, BSNL, सन फार्मास्युटिकल, सिप्ला, रिलायंस जियो, हिंदुस्तान टाइम्स, टाइम्स ऑफ इंडिया और रिपब्लिक टीवी के नाम शामिल थे।