नई दिल्ली। पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी शिविर में आत्मघाती हमलावरों समेत 45-50 कुख्यात आतंकियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी साल फरवरी में भारतीय वायुसेना के हमले के बाद इस शिविर को छह महीने के लिए बंद कर दिया गया था।
भारतीय खुफिया एजेंसियों के पास ठोस जानकारी
सरकार के शीर्ष स्तरीय सूत्रों ने बताया कि भारतीय खुफिया एजेंसियों को इस आशय की ठोस जानकारी मिली है। खुफिया एजेंसियां इस प्रशिक्षण शिविर पर लगातार नजर रख रही हैं। इसमें तकनीक के जरिये निगरानी शामिल है। वहां प्रशिक्षण हासिल कर चुके कुछ आतंकवादियों को भारतीय सुरक्षा कैंपों को निशाना बनाने के लिए कश्मीर भेजा भी जा चुका है।
बालाकोट स्थित आतंकी शिविर फिर सक्रिय
बता दें कि पिछले महीने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बताया था कि पाकिस्तान ने हाल ही में बालाकोट स्थित आतंकी शिविर को पुन:सक्रिय कर दिया है।
भारतीय वायुसेना ने आतंकी शिविर पर बरसाए थे बम
मालूम हो कि इसी साल 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना के विमानों ने पाकिस्तान में अंदर घुसकर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में स्थित जैश के आतंकी शिविर पर बम बरसाए थे। वायुसेना ने उक्त कार्रवाई 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में की थी जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।