नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार नहीं थम रही है। कोरोना पॉजिटिव केस दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आज के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 49,391 मामले सामने आए हैं, जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 33,514 है वहीं कोरोना वायरस संक्रमण से 1694 लोगों की चौबीस घंटे के भीतर मृत्यु हो चुकी है।
भारत में पिछले चौबीस घंटे में 126 लोगों की जान गई और 2958 मामले सामने आए, वहीं रिकवरी रेट 28.17 फीसदी है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 617 मौतें हुई हैं। गुजरात में 368 मौतों के साथ गुजरात दूसरे स्थान पर है। इसके बाद मध्यप्रदेश में 171, पश्चिम बंगाल में 140, राजस्थान में 89, दिल्ली में 64, उत्तरप्रदेश में 56 और आंध्र प्रदेश में 36 लोग मरे हैं।