नई दिल्ली। भारत में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार ने अफगानिस्तान, फिलीपींस और मलेशिया से आने वाले यात्रियों का प्रवेश तत्काल बैन कर दिया है। एडिशनल ट्रैवल एडवाइजरी( Additional travel advisory) ने यह जानकारी दी है। 11 मार्च और 16 मार्च को जारी की एडवाइजरी को विस्तारित करते हुए यह फैसला लिया गया है। कोई भी यात्री इन तीन देशों से भारत के लिए फ्लाइट नहीं ले सकेगा।
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने भी भारतीय एडवाइजरी के संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है। यह प्रतिबंध 31 मार्च तक जारी रहेगा। भारत सरकार ने कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इन तीन देशों के अलावा यूरोपीय संघ, तुर्की और यूके के यात्रियों के प्रवेश पर भी बैन लगाया है। इनका बैन भी 31 मार्च तक लगेगा।
भारत में कोरोना का कहर जारी है। अब तक भारत में कोरना से तीन लोगों की मौत हो गई है। पहली मौत कर्नाटक के कुलबर्गी, दूसरी दिल्ली और तीसरी आज सुबह मुंबई में हुई। अभी तक करोना का कहर 15 राज्यों में पहुंच चकुा है और 126 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। चीन के बाद इस वायरस से सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है।
ऐसे में भारत में सभी लोगों के एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। भारत सरकार ने सभी सिनेमा हॉल, स्कूल और बॉर को भी बंद कर दिया है। यह नहीं कई एयरलाइन को भी बंद कर दिया गया है। चीन के वुहान से फैले इस वायरस से वैश्विक तौर पर 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन तो इस वायरस को महामारी घोषित कर चुका है। इस संक्रमण का अभी तक कोई भी इलाज नहीं मिल पाया है। इस वायरस की रोकथाम के लिए अमेरिका के सिएटल में वैक्सीन के पहले मानव ट्रायल की भी शुरुआत हो गई है।