भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी इंग्लैंड की टीम ने शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए 12 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। पहले टेस्ट में खेले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और डॉम बेस को बाहर रखा गया है। उनके स्थान पर स्टुअर्ट ब्रॉड और मोइन अली को जगह दी गई है।
पिंक टेस्ट को देखते हुए एंडरसन को आराम
चेन्नई में ही खेले गए पहले टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन ने पांच विकेट लिए थे। भारत की दूसरी पारी में उन्होंने एक ही ओवर में शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे को आउट किया था। इसके बावजूद उन्हें दूसरे टेस्ट की टीम से बाहर रखा गया है। तीसरा टेस्ट मैच डे-नाइट है। इंग्लैंड के मैनेजमेंट का मानना है कि डे-नाइट मैच में गेंद ज्यादा स्विंग करेगी और वहां एंडरसन का होना जरूरी है। इसलिए उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से आराम दिया गया है।
लगातार अच्छी गेंद नहीं फेंक पा रहे थे बेस
डॉम बेस ने भी पहले टेस्ट में कुल पांच विकेट लिए थे। लेकिन, मोइन अली के फिट होने के कारण उन्हें बाहर बैठना पड़ा है। बेस ने पहले टेस्ट में भारत की पहली पारी में कप्तान विराट कोहली सहित चार विकेट लिए थे। लेकिन, वे नियमित तौर पर अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे और कई फुलटॉस गेंदें फेंकी। इसके अलावा बेस की तुलना में मोइन अली बेहतर बल्लेबाज भी हैं। मोइन कोरोना संक्रमित होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ पहले दो टेस्ट और भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे।
ओली स्टोन और क्रिस वोक्स में से कोई एक खेलेगा
दूसरे टेस्ट मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड का खेलना तय माना जा रहा है। उनके साथ दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर ओली स्टोन या क्रिस वोक्स में से किसी एक को मौका मिल सकता है। ओली स्टोन के पास गति ज्यादा है। वहीं, वोक्स के पास बेहतर कंट्रोल है। वोक्स लोअर ऑर्डर के अच्छे बल्लेबाज भी हैं। ओली स्टोन नियमित तौर पर 145 किलोमीटर प्रतिघंटा से ऊपर की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं।