लखीमपुर|सीएएऔर एनआरसी के बढ़ रहे विरोध को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। सोशल मीडिया से इस मामले को मिल रही हवाओं को काबू में करने की रणनीति भी जिला प्रशासन ने तैयार कर ली है। सोमवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसपी पूनम ने प्रेसवार्ता में हिदायत दी कि वाट्सएस ग्रुप पर ऐसे मैसेज ना फॉरवर्ड करें जिससे लोगों की भावनाएं भड़के और हालात खराब हों। उन्होंने कहा कि ग्रुप एडमिन अपने मोबाइल को एडमिन मोड पर रखें। इसे लेकर कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। जिला प्रशासन के साथ आम नागरिक की भी या जिम्मेदारी है कि वह कानून व्यवस्था बनाए रखें।
डीएम शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में सेक्टर स्कीम लागू कर दी गई है। इसलिए कोई अवरोध उत्पन्न न करें। अगर कैब को लेकर कोई भ्रम है तो उसकी मॉनिटरिग भी जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। डीएम ने इस मुद्दे पर वर्कशॉप कराने की भी बात कही। अधिकारी हर समुदाय से संपर्क कर व्यवस्था का अनुपालन करा रहे हैं। एसपी पूनम ने कहा कि सोशल मीडिया की निगरानी के लिए सर्विलांस सेल को हाई अलर्ट किया गया है। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सेक्टर पुलिस ऑफिसर क्यू आर टी और थाना प्रभारी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं। प्रेस वार्ता में जिला प्रशासन ने पत्रकारों से भी सुझाव लिए, साथ ही यह कहा कि वह सकारात्मक खबरें प्रकाशित करें। जिससे सभी समुदायों में भाईचारा बना रहे। भड़काने वाले अराजक तत्वों से बचें। इस दौरान एसडीएम सदर डॉ. अरुण कुमार सिंह, सीओ सिटी विजय आनंद समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
एसपी पूनम ने कहा कि उन्हें या जानकारी मिली कि खीरी टाउन में लोग ज्ञापन देना चाहते हैं, इससे पहले ही प्रशासन वहां पहुंच गया और लोगों से बात की जिसके बाद गलतफहमी दूर हुई, इसी तरह प्रशासन हर जगह सूचना मिलने पर पहुंचेगा। एसपी ने साफ किया कि अगर अपनी बात कोई भी रखना चाहता है तो वह सूचना दे प्रशासन उसकी बात शासन तक पहुंचाएगा।