मध्य प्रदेश के भिंड के लहार में रेत माफियाओं के बीच फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। खरगोन में पुलिस का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। शिवपुरी में हाथ ठेले पर फल बेचने वाले ने खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। धार के पास ट्रक और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। उधर सूर्य ग्रहण के बाद मंदिरों में शुद्धिकरण किया गया और नदियों के तटों पर श्रद्धालुओं ने पर्व स्नान किया।
रीवा जिले के त्योंथर में गुरुवार अल सुबह एनएच 30 पर झिरिया टोल प्लाजा के पास घने कोहरे में एक ट्रेलर डिवाइडर से टकरा गया। जिसके बाद उसके पीछे आ रहे पांच वाहन एक के बाद एक टकराते चले गए। ट्रेलर के खलासी को गंभीर चोट आई है। सूचना मिलने के बाद डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची और खलासी को त्योंथर अस्पताल पहुंचाया। इसके पहले पिकअप वाहन और बोलेरो में टक्कर हो गई थी, जिसमें दोनों वाहनों में सवार यात्री सकुशल हैं। कुछ को मामूली चोटें आई है। घने कोहरे की वजह से यह हादसे हुए।