बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 65वीं की पीटी का मॉडल उत्तर जारी कर दिया गया। अगर छात्रों को किसी तरह की आपत्ति है तो 11 नवम्बर तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हूं। आयोग के संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार ने बताया कि छात्रों को किसी प्रश्नों के ऊतर को लेकर किसी तरह की आपत्ति है तो वे सम्बंधित उत्तरपुस्तिका या किताब का जिक्र जरूर करना होगा। ताकि उसपर विचार किया जा सके। समय बीतने पर किसी तरह की आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की 65वीं प्रारंभिक परीक्षा हाल ही में शांतिपूर्ण तरीके से हुई। परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति 70 प्रतिशत रही थी। परीक्षा समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू हो गई थी। परीक्षा में पूछे गये सवाल उच्चस्तरीय थे। कुछ सवालों को लेकर परीक्षार्थियों में संशय की स्थिति थी। खासकर पांचवें विकल्प को लेकर परीक्षार्थियों में थोड़ी परेशानी रही थी।
वहीं परीक्षा में सबसे अधिक सवाल बिहार के इतिहास से मुतल्लिक पूछे गये थे। इतिहास में सर्वाधिक प्रश्न आधुनिक भारत के इतिहास से संबंधित थे। वहीं अर्थव्यवस्था एवं भूगोल के आंकड़ों से संबंधित सवालों की संख्या भी अधिक थी। अर्थव्यवस्था में समसामयिकी के अधिकतर प्रश्न थे। विज्ञान में तीन खंडों को मिलाकर प्रश्नों की संख्या बराबर थी। जनगणना 2011 से संबंधित कई प्रश्न पूछे गये थे। मानसिक योग्यता एवं तर्कशक्ति परीक्षण में मैट्रिक स्तर के प्रश्न पूछे गये थे। परीक्षा विशेषज्ञ डा. वीसी झा और डॉ. एम रहमान की मानें तो पूछे गये प्रश्नों के आधार पर देखा जाए तो सामान्य श्रेणी का कटऑफ 100 से 105 तक जाने की संभावना बताई थी।