पटना। बिहार विधान परिषद के 9 सीट के लिए 6 जुलाई को चुनाव होगा। निर्वाचन आयोग ने इसकी घोषणा की है। सभी 9 सीट विधानसभा कोटे के हैं। निर्वाचन आयोग ने तारीखों का एलान करते हुए पूरा शिड्यूल जारी कर दिया है।
आयोग ने 6 जुलाई को मतदान की तारीख तय की है। वोटिंग सुबह 9:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक होगी। चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नामांकन 18 जून से प्रारंभ होगा। 25 जून को नामांकन की आखिरी तारीख है। 26 जून को उम्मीदवारों के नामांकन की स्क्रूटनी की जाएगी। 29 जून नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है। 26 जुलाई को शाम 5 बजे मतगणना शुरू होगी।
भारतीय निर्वाचन आयोग के मुताबिक नामांकन भरने की आखिरी तारीख 25 जून होगी और इसके बाद 26 जून को नामांकन की जांच की जाएगी। वहीं, उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 29 जून होगी। इसके बाद छह जुलाई को मतदान होंगे। स्क्रूटनी 26 जून को होगा। उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 29 जून होगा।