लखनऊ। निजीकरण के विरोध में बिजली अभियंता संघ (लेसा) के पदाधिकारियों ने बुधवार को गोमतीनगर में मुख्य अभियंता प्रदीप कक्कड़ से मुलाकात की। इस मौके पर क्षेत्रीय सचिव आशीष कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि कोरोना काल में अभियंताओं व कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने पर समय पर जांच नहीं होती। इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। इसके अलावा स्मार्ट मीटर के रीकनेक्शन के लिए अभियंताओ को आवश्यक अधिकार देने की मांग की। साथ ही स्मार्ट मीटर पुनः लगाने की कार्यवाही शीघ्र शुरू करने का अनुरोध किया गया। यूपीपीसीएल प्रबंधन द्वारा ईआरपी सिस्टम को जल्दबाजी में बिना ट्रेनिंग व कार्यालयों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए लागू करना चाहती है। बैठक में लेसा सिस व ट्रांस गोमती के पदाधिकारी शिवम त्रिपाठी, राहुल सिंह, अभिनव तिवारी, अभिषेक तिवारी व देवेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।