रायबरेली। (दीपचंद्र)। बछरावां, ब्लॉक के थूलंडी ग्राम सभा में रहने वाले विकलांग राजेश कुमार साहू चौराहे पर चौकी के सामने अपने जीवन यापन के लिए एक छोटी सी परचून की दुकान चला रहे थे घर परिवार भाई बन्धु सभी गांव के अंदर रहते हैं उनसे बिल्कुल अलग रह कर अपना जीवन यापन किसी तरह दुकान से ही कर रहे थे लेकिन आपदा किसी गरीब व असहाय को नहीं देखती और रात में खाना बना खा कर रात में दुकान के सामने ही सो रहे थे रात में दुकान में लगी आग की तपिश के कारण बाहर लेटे हुए राजेश को बहुत ही ज्यादा गर्मी का एहसास हवा जिसकी वजह से उसकी नींद खुल गई तब दुकान में लगी आग देखकर चिल्लाने लगा जब तक कोई पहुंचता उससे पहले ही पीड़ित ने दुकान का शटर उठाकर दुकान के अंदर का हाल जानने की कोशिश की कोशिश की सटल खोलते ही विकलांग खुद आग की लपट मे झुलस गया मोहल्ले वाले वा चौकी पर तैनात सिपाहियों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू किया लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान कपड़े शैक्षिक प्रमाण पत्र विकलांग ट्राई साइकिल वा राशन, सहित कुछ जलकर राख हो गया था लोगों ने देखा कि विकलांग राजेश खुद काफी झुलस गया है जिसको लेकर के रात में ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचे जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद रायबरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया जहां पर उसका उपचार चल रहा है विकलांग संगठन के अध्यक्ष शिव कुमार पटेल को भी इस बारे में जानकारी दी गई उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने व संगठन से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया खबर लिखने तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने मिलने की कोशिश नही की न ही किसी भी तरह का सहयोग नहीं किया जबकि हल्का लेखपाल वा ग्राम प्रधान को अवगत करा दिया गया था