लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीतापुर सदर सीट से भाजपा विधायक राकेश राठौर को पार्टी शीर्ष नेता के निर्देश पर गुरुवार को महामंत्री विद्या सागर सोनकर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दरअसल, सोशल मीडियर पर विधायक का एक ऑडियो वायरल है। जिसमें दावा किया गया है कि, ऑडियो विधायक राकेश राठौर व बदायूं के उझानी इलाके के नेता जेपी साहू के बीच हुई बातचीत का है। बातचीत में विधायक ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में ताली-थाली बजाने को गलत करार दिया। जबकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कोरोना योद्धाओं के सम्मान में ताली-थाली बजाने का आह्वान किया था।
फोन पर बातचीत के दौरान शुरुआत में बदायूं के नेता ने विधायक से लाइसेंस बनवाने के लिए डीएम को फोन करने की बात कही। इसके बाद विधायक ने कहा- लाइसेंस लिखे नहीं जा रहे हैं। आपका तो विशेष रुप से नहीं बनेगा। कोई उच्च जाति का होता तो उसका लिखा भी जाता। लेकिन आप लोग तो भक्त बने हुए हैं। विधायक ने पूछा कि, क्या आपने ताली बजाई थी? साहू ने कहा कि उनके इलाके में खूब ताली बजी। शंख भी खूब बजा था। यह सुनते ही विधायक ने कहा- आप थाली बजाइए क्योंकि आप सिर्फ ताली बजाने वाले ही बचेंगे।
उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि, क्या ताली थाली बजाने से कोरोनावायरस भागेगा? कहा- जिमनास्ट में दुनिया जितने पदक पाती है, उतना चीन अकेले पाता है। चीन को नहीं मालूम कि, ताली थाली बजाकर कोरोना भगाया जाता है। इस मामले का भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने संज्ञान लिया है। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर विधायक को नोटिस जारी किया गया है। एक हफ्ते के भीतर स्पष्टीकरण देने का समय दिया गया है। आपको बता दें कि राकेश राठौर पूर्व में बसपा में रहे हैं। 2017 में भाजपा से टिकट पाकर विधायक बने थे।