लखनऊ। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के गिरफ्तारी को लेकर जहां कांग्रेस लगातार शांतिपूर्ण प्रदर्शन, हवन यज्ञ, मशाल जुलूस, खून से पत्र लिखकर विरोध जता रही है। वहीं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने योगी सरकार पर निशाना साधा।
आराधना मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार राजनीतिक द्वेष के चलते एक बेगुनाह को सजा दे रही है। सरकार के सह पर अजय लल्लू पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिस मामले में अजय लल्लू का कोई मतलब नही था सरकार के आदेश पर पुलिस ने उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया और रातों-रात उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया।
वहीं आज 30 मई को अजय लल्लू की जमानत होनी थी लेकिन पुलिस ने अभी तक न्यायालय में केस डायरी प्रस्तुत नहीं की। सरकार पूरे मामले में कोर्ट में जो दलील दे रही है वह पूरी तरह अविश्वसनीय है। इस पूरे मामले को आराधना मिश्रा ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए जल्द से जल्द उनके रिहाई की मांग की है।
आराधना मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का मौलिक अधिकार होता है। सरकार उनके मौलिक अधिकार का भी हनन कर रही है। उन्हें अपने वकील से भी नही मिलने दिया जा रहा है।