मुंबई। यश स्टारर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की रफ्तार ने बॉलीवुड फिल्मों के छक्के छुड़ा दिए। फिल्म पहले ही 350 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है और आमिर खान की ‘दंगल’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया। हालांकि शुक्रवार की अपेक्षा सोमवार की कमाई में 15 से 20 फीसदी की कमी देखी गई है लेकिन आज ईद के मौके पर फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। ‘केजीएफ 2’ की रिलीज को 19 दिन हो चुके हैं। ऐसे में फिल्म जिस मजबूती से टिकी हुई है उसके बाद ‘हीरोपंती’ और ‘रनवे 34’ फीकी साबित हुई हैं।
फिल्म की कमाई की रफ्तार जिस तरह है उसके बाद यह जल्द ही 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि फिल्म के हिन्दी वर्जन ने 373.33 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
ब्लॉकबस्टर है ‘केजीएफ 2’
तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘केजीएफ 2 (हिन्दी) दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने जा रही है। साथ ही ईद की छुट्टी इसे 400 करोड़ की ओर तेजी से ले जाएगी। ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर। तीसरे हफ्ते के शुक्रवार को 4.25 करोड़, शनिवार को 7.25 करोड़, रविवार को 9.27 करोड़ और सोमवार को 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ने कुल 373.33 करोड़ जुटा लिए हैं।‘