ब्रासीलिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि ब्राजील में COVID-19 मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों के भीतर आए नए 35,816 मामलों से बढ़कर कुल 4,197,889 हो गई है। वहीं, पिछले घंटों 1,075 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है, जिससे कुल मरने वालों का आंकड़ा 128,539 हो गया है। एक दिन पहले, ब्राजील ने कोरोना वायरस बीमारी के 14,279 नए मामले रिपोर्ट किए थे और 504 नई मौतें भी हुई थी।
संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बाद कोरोना वायरस के मामले में ब्राजील तीसरे स्थान पर आता है, जिनमें क्रमशः 6.35 मिलियन और 4.37 मिलियन से अधिक COVID-19 मरीज फिलहाल दर्ज किए जा चुके हैं। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को COVID-19 के प्रकोप को महामारी घोषित किया था।
दुनियाभर में मेक्सिको संक्रमण के मामले में भले ही सातवें नंबर पर हो, लेकिन मौतों के आंकड़ों में चौथे नंबर पर पहुंच गया है। मेक्सिको से पहले इस सूची में अमेरिका पहले नंबर पर है। वहां 1 लाख 90 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी हैं। ब्राजील दूसरे नंबर पर है। यहां पर मरनवालों की संख्या यहां 1 लाख 28 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं तीसरे नंबर पर भारत है। यहां पर 73,890 तक मरनेवालों का आंकड़ा पहुंच गया है।
संक्रमित देशों की बात करें तो इस सूची में भी अमेरिका पहले नंबर पर है। यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 63 लाख 77 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं भारत दूसरे नंबर पर है। यहां पर संक्रमण का आंकड़ा 43 लाख 70 हजार के पार हैं। वहीं 41 लाख 99 हजार संक्रमितों की संख्या के साथ ब्राजील तीसरे नंबर पर है। वहीं रूस चौथे नंबर है। यहां पर संक्रमितों की संख्या 10 लाख 41 हजार से ज्यादा है।