दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ब्राजील से राहत भरी खबर आ रही है। यहां लगातार दूसरे दिन 50 हजार से कम कोरोना संक्रमित मिले। सोमवार को यहां 42,666 संक्रमितों की पहचान हुई। इस दौरान 1969 लोगों की मौत भी हुई। इससे पहले रविवार को यहां 44,326 कोरोना पॉजिटिव मिले थे।
वहीं, कनाडा में 55 साल से कम उम्र के लोगों को एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन नहीं दी जाएगी। माना जा रहा है कि ब्लड क्लॉट जैसे साइड इफेक्ट की शिकायतें मिलने के बाद यह फैसला किया गया। यहां वैक्सीनेशन के लिए बनी नेशनल एडवाइजरी कमेटी ने यह रोक लगाई है।
15 से ज्यादा देशों में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन पर लगी रोक हट चुकी
इससे पहले जर्मनी, इटली और फ्रांस समेत 15 से अधिक देशों ने एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के इस्तेमाल पर अस्थायी रोक लगा दी थी। इसके पीछे दावा है कि वैक्सीन लगावाने वाले कुछ लोगों के शरीर में ब्लड क्लॉटिंग (खून के थक्के) बन रहे थे। हालांकि, इस बात के पुख्ता सबूत नहीं हैं कि ऐसा वैक्सीन से हुआ है। हालांकि, इन देशों में इस वैक्सीन का इस्तेमाल अब फिर से शुरू हो चुका है।
EMA और WHO ने दी थी क्लीनचिट
यूरोपीयन मेडिसिन्स एजेंसी (EMA) और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने साफ किया था कि डेटा से यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वैक्सीन की वजह से ब्लड क्लॉट बने। इस वजह से वैक्सीन का इस्तेमाल करने में कोई समस्या नहीं है।
कोरोना अपडेट्स
- अमेरिका से चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इसके मुताबिक यहां फ्लोरिडा स्टेट में कोरोनावायरस एक बार फिर से तेजी से फैलने लगा है। हैरानी की बात है कि इस बार सबसे ज्यादा असर युवाओं पर देखने को मिला है।
- न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां हर दिन अब 5 हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इसमें 8% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इन मरीजों में 80-90% लोगों की उम्र 40 साल से नीचे है।
- पाकिस्तान समेत 37 देशों में कोरोना की तीसरी और चौथी लहर का डर सताने लगा है। इसमें अमेरिका, ब्राजील, UK, फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड, इटली, यूक्रेन, स्पेन जैसे देश भी शामिल हैं। इनमें से कई देश कोरोना की दूसरी, जबकि कुछ तीसरी लहर से गुजर चुके हैं।
- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि देश में मौजूदा रफ्तार से वैक्सीनेशन हुआ तो गर्मी तक 70% एडल्ट्स को वैक्सीन दे दी जाएगी। ऐसा हुआ तो इस साल गर्मी तक देश के लोगों में हर्ड इम्यूनिटी आ जाएगी।