पिछले 24 घंटे में ब्राजील में कोरोना के 70,76 नए केस सामने आए हैं। यह दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। यहां अब तक कोरोना से 1.12 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 98.43 लाख ठीक हुए हैं और 1.68 लाख लोगों की मौत हुई है।
ओलिंपिक में विदेश दर्शकों की एंट्री बैन
जापान की सरकार ने कोरोना की वजह से टोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक में विदेशी दर्शकों की एंट्री पर रोक लगा दी है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 25 मार्च को होने वाली टॉर्च रीले की ओपनिंग सेरेमनी में भी दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी।
ऑस्ट्रेलिया के हेल्थ मिनिस्टर को कोरोना
ऑस्ट्रेलिया के हेल्थ मिनिस्टर ग्रेग हंट को संक्रमण के बाद हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हंट को वीकेंड पर एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन लगाई गई थी। हंट के ऑफिस ने बयान जारी कर बताया कि उनकी सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है और एंटीबायोटिक्स के साथ लिक्विड डाइट दी जा रही है।