लखनऊ। विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा जिन है। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी पार्टियों (सपा-बसपा-कांग्रेस) ने सदन में जमकर हंगामा किया। इतना हंगामा देखकर सभापति हृदय नारायण दिक्षीत ने सदन की कार्यवाही को 20 मिनट के लिए स्थगित कर दिया है। बता दें कि विधानसभा सत्र के पहले ही दिन भी सदन में विपक्षी पार्टियों ने जोरदार हंगामा किया। सपा-बसपा के विधायकों ने सीएए और एनआरसी के अलावा प्रदेश की कानून व्यवएथा को लेकर खूब नारेबाजी की। इतना ही नहीं इन विधायकों ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भाषण देने से भी रोका। हाथों में पोएटर और तख्तियां लेकर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध किया। जानने योग्य है कि विधानसभा का बजट सत्र 13 फरवरी यानि आज से 07 मार्च तक चलेगा। 18 फरवरी को दोपहर 12.20 पर उत्तर प्रदेश का बजट पेश किया जाएगा। यह मौजूदा वित्तीय वर्ष का बजट होगा। विधानसभा में 11 बजे से राज्यपाल दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रही हैं।