लखनऊ। राजधानी के चौक थाना क्षेत्र स्थित घण्टाघर में 38 दिन से सीएए व एनआरसी के विरोध में महिलाओं का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। वहीं प्रदर्शन के दौरान एक युवती की बरसात में भीगने से मौत हो गई। मृतका की पहचान तय्यबा (20) पुत्री फखरुद्दीन निवासी डालीगंज हरी मस्जिद के सामने सराय हसन के रूप में हुई है।
युवती करामत गर्ल्स कॉलेज में बीए फाइनल ईयर की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि बारिश में भीगने की वजह से युवती चार दिन से बीमार चल रही थी। जिसके चलते युवती को बलरामपुर अस्प्ताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।
वहीं बरसात के होने के समय मौके पर घण्टाघर में पुलिस ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को त्रिपाल व टेंट नहीं लगाने दिया था। महिलाओं ने टेंट लगाने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं होने दिया। जिसके कारण बरसात में भीगने से युवती की मौत हो गई। सूत्रों-की मानें तो बरसात में भीगने से कई महिलाएं और बच्चियां अभी भी बीमार चल रही हैं।