सुरेश खन्ना कैबिनेट मंत्री
1 – पब्लिक प्रापर्टी अध्यादेश 2020 लेकर आई यूपी सरकार, उच्च न्यायालय द्वारा विशेष रूप से कहा गया, राजनीतिक जुलूस, या ऐसे कार्यक्रमो के दौरान सम्प्पति की क्षति के लेकर यह प्रस्ताव लाया गया, किसी भी धरने में जुलूस में कोई भी नुकसान होगा उसे लेकर अध्यादेश लेकर आज सरकार आएगी।
सिद्धार्थ नाथ सिंह
2 उत्तर प्रदेश नाबार्ड के पक्ष में 148.7 करोड़ की शासकीय गारंटी स्वीकार की गई, 5 हजार मीट्रिक टन का गोदाम बनाया जा सकता है 40 मंडी स्थलों पर यह निर्माण होगा। निगम नाबार्ड से पैसा ले रहा है जिसकी शासकीय गारंटी दी गई है। किसानों को एक माह फ्री यहाँ पर अपना अनाज रख सकते है।
3 – रिंग रोड जो 104 किलोमीटर की बन रही है, 11 किलोमीटर शारदा कैनाल के पास 12.6 किलोमीटर निर्धारित किया गया है अब 3 लेन बननी है अब फिर से 299.94 करोड़ होगी इसकी लागत , पहले से 2 किलोमीटर घटाई गई है।
4 – लोक सेवा आयोग की नियमावली में संशोधन किया जा रहा है, 6 ठे वेतन के माध्यम से चलती थी, अब सातवे वेतन के अनुसार चलेगी।
5 – वित्त विभाग का वन्य एवं वन विभाग का, एक अप्रैल से ई पेमेंट के माध्यम से भुगतान किया जाएगा,
6 – महालेखाकार 25 राज्यो में लागू है यूपी में लागू नही है वह लागू किया जाता है,साल के अंतिम दिन यह सिंकिंग फंड में जायेगा, निवेशक को यह कांफिडेंस होता है उसका पैसा डूबेगा नही, राज्य सरकार पर कारोब 3000 करोड़ का व्यय भार आएगा।
7 – समूह क और समूह ख में परिवर्तन किया जाएगा, नियुक्ति अधिकारी नही होगा तो प्रमोशन नही होगा, सचिव और प्रमुख सचिव को नियुक्ति अधिकारी बनाया जा रहा है।
8 – यूपी पहला प्रदेश है एमएसएमई की खरीद नीति सरकार लेकर आई है, यहाँ की जो यूनिट होगी 25 प्रतिशत सरकारी परचेज करना होगा, 15 प्रतिशत प्राइज़ की भी छूट मिलेगी। महिला को 3 प्रतिशत अतिरिक्त अनुसूचित को 4 प्रतिशत और जो प्रकृति फ्रेंडली है उन्हें 5 प्रतिशत
9 – न्यायालय को 11 कारोला और 4 अलटिस कार दिया जा रहा है
10 – प्रयागराज में मल्टी स्टोरी पार्किंग है बन रही है जहा ध्वस्तीकरण किया जाना है।
11 – उत्तर प्रदेश पथ विक्रेता 2018 में प्रथम संशोधन, किया गया है।
12 – लेटर ऑफ कम्फर्ट दिया गया।
13 – लेटर ऑफ कम्फर्ट दिया गया।
14 – लेटर ऑफ कम्फर्ट दिया गया।
15 – लेटर ऑफ कम्फर्ट दिया गया।
16 – लेटर ऑफ कम्फर्ट दिया गया।
17 -आवास है ये 17 जिसे ध्वस्त किया जाएगा। इसमे सात प्रस्ताव है।
18 – 23 बस स्टेशन को पीपीपी मॉडल पर ले रहे है, यह आधुनिक बस अड्डे बनाये जाएंगे।
19 – रबी विपणन खरीद नीति इस बार सरकार 55 लाख मीट्रिक टन गेंहू की खरीद करेगी, किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसा दिया जाएगा, 1 अप्रैल से 15 जून तक खरीद होगी
20 – 432 पुलिस लाइन के ऐसे स्थान है जहाँ भवनों का निर्माण होना है।
21 – उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में न्यायालय की सुरक्षा और बेहतर करने को लेकर सरकार की तरफ से eci की तरफ से की जाए। इसके लिए सरकार ने नामित किया गया है। गृह विभाग और न्याय विभाग मिलकर यह काम किया जा रहा है।
28 – लखनऊ के अंदर चक गजरिया है उसके अंदर कैंसर हास्पिटल के फीचर में।परिवर्तन किया गया है जिसके बाद इसकी लागत कम हो गई है।
29 – प्रधानमंत्री आवास योजना में पीडब्लूडी के भवन के लागत में संशोधन , ईडब्लूएस को दिया जाता है, डेढ़ लाख भारत सरकार, 1 लाख राज्य सरकार देता है ।
30 – निजी क्षेत्र में जो आवास बनाते है उनमें परिवर्तन किया जाता है उसमें नेट वर्थ 1 करोड़ होनी चाहिए। 150 आवास प्रति हेक्टेयर कर दिया गया है।