कैलिफोर्निया। जंगलों में लगी आग से सिर्फ कैलिफोर्निया ही प्रभावित नहीं है। पड़ोसी ओरेगन और वाशिंगटन प्रांत में भी इससे खासा नुकसान हुआ है। ओरेगन के गवर्नर केट ब्राउन ने बताया कि पिछले तीन दिनों के दौरान आग नौ लाख एकड़ जमीन को अपनी जद में ले चुकी है। अब तक पांच लाख लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। यह प्रांत की कुल 42 लाख की आबादी के 10 फीसद से ज्यादा है।
पोर्टलैंड मेट्रो एरिया को खाली कराने के संदर्भ में जब अग्निशमन विभाग के अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह हवा की गति और उसकी दिशा पर निर्भर करता है। जंगल की आग से अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है, क्योंकि 16 लोग अभी भी लापता हैं।
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय एवं लॉस एंजिल्स के जलवायु वैज्ञानिक डैनियल स्वैन का कहना है कि जंगल में लगी इस मौसम की सबसे बड़ी दुर्घटना है। इसने एक नया रिकॉर्ड बनाया है।