आगरा के सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित केबी पॉली केम इंडिया लिमिटेड फैक्टरी में शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे भीषण आग लग गई। केमिकल से भरे ड्रम हवा में उछलने के बाद तेज धमाके के साथ फटने लगे। आवाज सुनकर आसपास अफरातफरी मच गई। फैक्टरी कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर छह दमकल पहुंच गईं। तकरीबन एक घंटे में आग बुझाई जा सकी। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। फैक्टरी के मिक्सिंग प्लांट की छत भी गिर गई।
खंदारी निवासी सौरभ भल्ला और नितिन बत्रा की साइट सी में ई-51 नंबर में केमिकल फैक्टरी है। इसमें 13 कर्मचारी काम करते हैं। जूते बनाने में प्रयोग होने वाला केमिकल बनाया जा रहा था। जिस भवन में फैक्टरी संचालित है, उसके अगले हिस्से में मिक्सिंग प्लांट और गोदाम बना है, जबकि पिछले हिस्से में भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। शुक्रवार को फैक्टरी में 10 कर्मचारी काम कर रहे थे। शाम तकरीबन 4:30 बजे अगले हिस्से में बने मिक्सिंग प्लांट में आग लग गई। कुछ ही देर में लपटें उठने लगीं। यह देखकर कर्मचारी बाहर की तरफ भाग गए।
निर्माण कार्य में लगे मजदूर भी भाग गए। आग फैक्टरी की दीवार के पास खुले में रखे ड्रमों तक पहुंच गई। इसकी वजह से केमिकल के ड्रम हवा में उछलकर फटने लगे। इससे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। एक ड्रम 50 मीटर दूर तो दूसरा 100 मीटर दूर तक गिरा।
फैक्टरी के गेट के पास केमिकल फैलने से लपटें उठने लगी। लोगों ने आसपास की फैक्टरी से फायर एस्टिंगुशर लाकर आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सूचना पर 10 दमकल आ गईं।
कर्मचारियों ने फैक्टरी के गेट और छत से केमिकल से भरे ड्रमों पर पानी डाला। तकरीबन एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। आग में सिकंदरा निवासी कुंवरपाल, राजू, विष्णु और गीतम की बाइक जल गईं। वहीं मिक्सिंग प्लांट की छत पर ढह गई।