नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है। धीरे-धीरे करके ये पूरी दुनिया में फैलता जा रहा है और इसके फैलने का डर हर दिन बढ़ता जा रहा है। हालांकि देश से लेकर विदेश तक इससे बचने के लिए हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को जागरुक किया जा रहा है और सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
कोरोना वायरस के चलते कई इवेंट कैंसिल हो चुके हैं, 29 मार्च से शुरू होने वाला IPL का 13वां सीजन कैंसिल हो चुका है, कई फिल्मों के शूटिंग कैंसिल हो चुकी है, फिल्मों की रिलीज़ डेट आगे बढ़ चुकी है, इन सबके बाद अब खबर है कि कोरोना वायरस के चलते कान फिल्म फेस्टिवल 2020 भी कैंसिल हो सकता है। हालांकि इसे अभी तक कैंसिल नहीं किया गया है, लेकिन अगर हालात इसी तरह खराब रहे तो फेस्टिवल कैंसिल कर दिया जाएगा।
फेस्टिवल के प्रेसिडेंट Pierre Lescure का कहना है कि हम अभी ‘आशान्वित हैं। ‘हमें उम्मीद है कि महामारी मार्च के अंत तक खत्म हो जाएगी और अप्रैल में हालात में सुधार होंगे। हालांकि हम इससे बेखबर नहीं हैं। अगर हालात नहीं सुधरे तो हम इसे कैंसिल कर देंगे। ‘कान फिल्म फेस्टिवल’ का 73वां संस्करण 12 से 23 मई के बीच होना है