जम्मू। लद्दाख के कारगिल जिले में गश्त में निकली पुलिस पार्टी हिमस्खलन में फंस गईं। सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को सुरक्षित निकाल कर बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।
सूत्रों के अनुसार 10 पुलिस कर्मियों का दल गश्त के दौरान बर्फीले तूफान में फंस गया। खराब मौसम, कड़ाके की ठंड में हादसे के बारे में जानकारी मिलते ही सेना का बचाव दल मदद के लिए आ पहुंचा। पुलिस कर्मियों को वहां से सुरक्षित निकाल कर मेडिकल सेंटर तक पहुंचाया गया। सभी पुलिस कर्मी सुरक्षित हैं। सेना की त्वरित कार्रवाई के कारण एक बड़ा हादसा टल गया है। कारगिल के एसएसपी विनोद कुमार का कहना था कि उन्हें इस तरह के किसी हादसे के बारे में मुङो कोई जानकारी नही है।
गौरतलब है कि लद्दाख के लेह व कारगिल जिलों में सर्दियों में बर्फीले तूफान आना आम है। पिछले कुछ महीनों में लद्दाख में हिमस्खलन के दो मामलों में छह सैनिक व सेना के दो पोर्टर शहीद हुए हैं। गुरेज व बांडीपोर में नियंत्रण रेखा के करीब हुए दो हिमस्खलनों में भी सेना के चार जवानों ने शहादत पाई है। वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिन फिर से हिमस्खलन की आशंका जताई है।
सड़कों से बर्फ हटाने को 154 मशीनें तैनात
केंद्र शासित जम्मू कश्मीर राज्य में एक बार फिर 10 दिसंबर से हिमपात और बारिश का दौर शुरू होने की संभावना के मद्देनजर प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया। पूरे कश्मीर संभाग में सभी चिन्हित स्थानों पर सड़क से बर्फ के लिए 154 मशीनें तैनात कर दी गई हैं। बीआरओ को नेशनल हाईवे व एयरपोर्ट पर तत्काल बर्फ हटाने के लिए सभी संसाधनों को तैयार रखने के लिए कहा गया है। बिजली विभाग को हिमपात के दौरान यथासंभव बिजली आपूर्ति यकीनी बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया गया है।
मंडलायुक्त कश्मीर बसीर अहमद खान ने सोमवार को सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में वादी में आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। मंडलायुक्त ने खाद्यान्न, एलपीजी, पेट्रोल, केरोसीन तेल के भंडार की स्थिति का जायजा लिया। बिजली आपूर्ति की मौजूदा स्थिति व बिजली ट्रांसफार्मर के बफर स्टाक को भी जाना। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। सभी सड़कों और गलियों से जल्द से जल्द बर्फ हटायी जानी चाहिए। निचले इलाकों में जलभराव को रोका जाए। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, पीएचई, आरएंडबी, म्यूनिसिपल कापरेरेशन, शहरी निकाय, पुलिस, बीकन के अधिकारी थे।