लखनऊ। उत्तर प्रदेश में उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज बुधवार को बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अयोध्या विवादित ढांचा विध्वंस मामला बिल्कुल वैसा ही है जैसे खोदा पहाड़ निकली चुहिया। साधु समाज और भाजपा को बदनाम करने के लिए पूरी तरह से राजनीतकि षडयंत्र किया गया था।
बयान दर्ज कराने के बाद बाहर आए भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। साक्षी ने कहा कि राजनीतिक विद्वेश के चलते आरएसएस, बीजेपी और साधू समाज के शीर्ष नेता जो राष्ट्र, धर्म और रामलला के लिए काम कर रहे थे ऐसे लोगों को चुन चुनकर उनके खिलाफ राजनीति से प्रेरित होकर मुकदमे दर्ज किए गए। कांग्रेस की सरकार थी इसलिए गवाह भी ऐसे पेश किए गए, जिन्होंने मनगढ़ंत बातें पेश की।
उन्होंने कहा- ये सर्वविदित है कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब वहां मूर्तियां रखी गईं थीं। कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में ही ताला खुला। कांग्रेस की सरकार ने शिलान्यास कराया था। हमलोग बहुत शालीनता से कारसेवा करने गए थे, लेकिन कुछ लोगों ने योजनाबद्ध ढंग से रंग में भंग डालने का काम किया। कोर्ट में जज साहब ने सारे सवाल सामने रखे। मैंने उनसे कहा कि उस दौरान मैं वहां था। मैं पूरे घटनाक्रम का साक्षी भी हूं। ऐसा वहां कुछ नहीं हुआ। कहा, सरकारी लोगों पर दबाव बनाकर अनर्गल आरोप लगवाए गए, लेकिन हमें कोर्ट पर पूरा विश्वास है कि सबको सुनने के बाद बहुत जल्द दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।