अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच में केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में मुंबई पुलिस के दो अधिकारियों को समन भेजा है। सूत्रों के मुताबिक इनमें एक अधिकारी मौजूदा समय में हॉस्पिटल में हैं और दूसरे कोरोना की वजह से क्वारैंटाइन हैं। सीबीआई ने दोनों अधिकारियों से केस से जुड़े डाक्युमेंट्स भी लाने को कहा है।
इसके अलावा सीबीआई ने आज सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह, रजत मेवाती, केशव बचनेर, दीपेश सावंत और संदीप श्रीधर को पूछताछ के लिए बुलाया। इन सभी से सांताक्रूज स्थित डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में पूछताछ की जा रही है।
उधर, सीबीआई सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, भाई शोविक, मां संध्या और उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से भी पूछताछ कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, चारों को पूछताछ के लिए समन भी किया गया है, लेकिन उनके वकील सतीश मानशिंदे ने इनकार किया है। इनके अलावा, आज सुशांत के बिजनेस मैंनेजर सैमुअल मिरांडा से दूसरी बार पूछताछ हो सकती है।
लाइव अपडेट्स
- सुशांत के पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट की जांच एम्स की एक फॉरेंसिक टीम से कराई गई है। ये टीम शुक्रवार को इस पर अपनी राय देगी।
- मुंबई पुलिस की एक टीम मंगलवार सुबह 9:20 बजे डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची।
- सीबीआई ने सुशांत के सीए संदीप श्रीधर को भी पूछताछ के लिए बुलाया। वे गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं।
- सिद्धार्थ पिठानी से तीसरे दिन और कुक नीरज सिंह से चौथे दिन पूछताछ हो रही है। दोनों करीब 10 बजे पहुंचे।
सीबीआई सुशांत की मनोवैज्ञानिक ऑटॉप्सी करेगी
इस बीच, खबर है कि सीबीआई सुशांत की मनोवैज्ञानिक ऑटॉप्सी भी करने की तैयारी में है। इसके तहत जांच एजेंसी की सीएफएसएल टीम राजपूत के जीवन के हर पहलू की स्टडी करेगी। इसमें सोशल मीडिया पर पोस्ट से लेकर वॉट्सऐप चैट और परिवारों, दोस्तों और अन्य लोगों के साथ बातचीत शामिल होगी।