नई दिल्ली। सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड की परीक्षा के लिए नई तारीख तय कर दी है। अब यह परीक्षा जुलाई 2020 के पहले हफ्ते में ही होगी। बोर्ड के 29 अप्रैल के ट्वीट के मुताबिक अब स्थगित हुए 83 विषयों में से केवल 29 विषयों के लिए परीक्षाएं आयोजित होंगी। केंद्रीय मंत्री निशंक ने शुक्रवार को कहा – लंबे समय से सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की बची परीक्षाओं की तारीख का इंतजार था। आज इन परीक्षाओं की तिथि 1 से 15 जुलाई के बीच निश्चित कर दी गई है।
बता दें कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉक डाउन है जिसके कारण सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा के कुल 83 विषयों की परीक्षाएं नहीं हो पाई थी। मंत्रालय ने अपने पिछले ट्वीट में यह साफ कर दिया था कि बच्चों को परीक्षा से पहले दस दिन तैयारी के लिए जरूर दिया जाएगा, उस लिहाज से परीक्षा में अभी काफी समय है।