देश में फैली महामारी कोरोना वायरस की वजह से हालात हर दिन बिगड़ते जा रहे हैं। एहतियान देश भर में इस लॉक डाउन किया गया है। तमाम शैक्षणिक संस्थान ही बंद कर दिए गए हैं। सीबीएसई, आईसीएसई समेत अन्य परीक्षाएं पहले ही स्थगित कर दी गई हैं। वहीं अब सीबीएसई बोर्ड परीक्षा से जुड़ी एक लेटेस्ट अपडेट आई है। दरअसल इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए बोर्ड केवल अहम 29 विषयों की परीक्षा कराई जाए। इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्री ने एक ट्वीट किया है।
रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके कहा कि कोविड 19 के संक्रमण की मौजूदा स्थिति और छात्रों के शैक्षणिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए मैंने सीबीएसई बोर्ड को केवल 29 मुख्य विषयों की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की सलाह दी है। सीबीएसई सिर्फ उन्हीं विषयों की परीक्षा कराए जो हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए जरूरी हो। बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं बीच में ही टालनी पड़ी थी।