कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल टियर 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आयोग द्वारा अभी सेंट्रल रीजन, वेस्टर्न रीजन और मध्य प्रदेश सब-रीजन के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है। वहीं, दूसरे रीजन के लिए प्रवेश पत्र शीघ्र ही जारी किये जाने हैं।
एसएससी की सीएचएसएल टीयर 1 परीक्षा 16 मार्च से शुरू होनी है जो कि 27 मार्च तक चलेगी। बता दें कि ये एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होगा। वहीं, सेकेंड फेज एग्जाम 28 जून से होना है।
अन्य रीजन के एडमिट कार्ड के संबंध में लेटेस्ट अपडेट चेक करने के लिए एसएससी के सम्बन्धित रीजन की ऑफिशियिल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल के लिए दिसंबर माह में नोटिफिकेशन जारी किया था।इसके तहत कुल 4893 पदों पर भर्तियां होंगी। इनमें लोअर डिविजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, जूनियर पासपोर्ट सहायक ,पोस्टल, शार्टिंग असिस्टेंट और डाटा इंट्री आपरेटर के पद शामिल हैं। गौरतलब है कि इन पदों में 26 मंत्रालयों और विभागों में नियुक्तियां की जाएंगी।
ऐसे होगा सेलेक्शन
इन पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन आयोग कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा (टियर-1), डि्क्रिरप्टिव पेपर (टियर-2) और टाइपिंग टेस्ट, स्किल टेस्ट (टियर-3) परीक्षा का आयोजन करेगा। उम्मीदवारों को एग्जाम के हर सेक्शन में भाग लेना अनिवार्य होगा। वहीं इन सभी परीक्षाओं में सफल होने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया जाएगा।