नई दिल्ली। रेलवे स्टेशनों पर छठ पूजा पर घर जाने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए रेल प्रशासन ने नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद कर दी गई है। इस तरह से सिर्फ यात्रियों को ही प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति दी जा रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन परिसर में भीड़ न बढ़े इसे ध्यान में रखकर नौ नवंबर तक प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगाई गई है।
दीवाली के पहले से रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। दीवाली के बाद छठ पूजा में घर जाने वाले यात्री ज्यादा संख्या में स्टेशन पहुंच रहे हैं। भीड़ को संभालने के लिए नई दिल्ली रेलवने स्टेशन व आनंद विहार टर्मिनल पर अस्थायी प्रतीक्षालय बनाए गए हैं। यात्रियों को उनके ट्रेन रवाना होने के कुछ देर पहले प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति दी जा रही है।
उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखंड जाने वाली अधिकांश ट्रेनें नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होती हैं इसलिए इन स्टेशनों पर विशेष नजर रखी जा रही है। अतिरिक्त रेल कर्मियों के साथ ही रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं।
बता दें कि छठ पूजा के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने घर जा रहे हैं। विशेष कर बिहार-झारखंड और यूपी के कुछ शहरों में जाने वाले लोग बसों और रेलवे के माध्यम से घर जा रहे हैं। इसलिए रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है। भीड़ में ज्यादातर लोग कोरोना नियमों का भी उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं। भीड़ से बचाने के लिए रेलवे ने कई अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाई है लेकिन इसके बावजूद ट्रेनें फुल जा रही हैं। रेलवे बिना टिकट के यात्रा करने वालों पर विशेष नजर रख रहा है।