मुंबई। लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के ऑनलाइन सर्च और कंटेट के सर्कुलेशन से जुड़े 133 केस दर्ज किए हैं। इनमें 46 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। महाराष्ट्र में चाइल्ड पोर्नोग्राफर की धरपकड़ के लिए जनवरी से ही ऑपरेशन ‘ब्लैकफेस’ चलाया गया, जिसकी निगरानी गृह मंत्री अनिल देशमुख कर रहे हैं। अनिल देशमुख ने चाइल्ड पोर्न सर्च की हाई डिमांड को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने महाराष्ट्र साइबर सेल से इन्हें पकड़ने के लिए प्रयास को तेज करने के लिए कहा है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चों के खिलाफ यौन अपराध को बढ़ने से रोकने के लिए टीम ने प्रयास में बढ़ोत्तरी की है। उन्होंने बताया, ‘लॉकडाउन में चाइल्ड पोर्न कंटेंट देखने में इजाफा होना दिखाता है कि समाज में बड़ी संख्या में पीडेफाइल (बच्चों की तरफ यौन रूप से आकर्षित होने वाले), चाइल्ड रेपिस्ट और चाइल्ड पोर्नोग्राफी के लती कितने ज्यादा हैं।’ पुलिस ने पैरंट्स से भी अपने बच्चों के इंटरनेट इस्तेमाल की निगरानी रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ इंटरनेट चलाएं ताकि वह आपसे से सही व्यवहार सीख सके। इसके अलावा कंप्यूटर घर में ऐसी जगह रखा जाए जहां से आप बच्चों पर नजर रख सकें।