नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में चीन और भारत की सेनाओं के बीच जारी तनाव को कम करने के लिए डिप्लोमैटिक और मिलिट्री चैनल के जरिए लगातार बातचीत जारी है। इस बीच, 4 हजार किलोमीटर लंबी लाइन ऑफ कंट्रोल (एलएसी) पर चीन ने लद्दाख से लेकर अरुणाचल तक कई सैन्य ठिकाने बना लिए हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार अरुणाचल, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की सीमाएं जहां भी एलएसी को छूती हैं, वहां पर चीन ने अपने सैन्य ठिकाने बना लिए हैं। यह केवल लद्दाख में ही नहीं हैं। इन सैन्य ठिकानों पर चीन ने जवानों के अलावा भारी हथियार भी रखे हैं।
उत्तराखंड में हरसिल-बाराहोती-नेलांग घाटी के अलावा अन्य कई सेक्टर में भी अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की हैं। इन इलाकों में चीन ने अपने ठिकाने से पहले भी अपने सैनिक भेजे थे। ये यहां पैदल पेट्रोलिंग करते नजर आए थे।
भारत और चीन के सैनिकों के बीच इस महीने तीन बार झड़प हो चुकी है। इन घटनाओं पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारतीय सैनिक अपनी सीमा में ही गतिविधियों को अंजाम देते हैं। भारतीय सेना की लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के पार एक्टिविटीज की बातें सही नहीं हैं। हकीकत में यह चीन की हरकतें हैं, जिनकी वजह से हमारी रेगुलर पेट्रोलिंग में रुकावट आती है।