लखनऊ। सीमा पर चीन की तरफ से सैनिकों के जमावड़े और भारतीय भू-भागों में चीनी घुसपैठ की खबरों पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि देश के सीमांत क्षेत्रों से आ रहीं चीन के सैन्य घुसपैठ की खबरों की सत्यता व वहां के मौजूदा हालात से सरकार पूरे देश को अवगत कराए। केन्द्र सरकार अपना पक्ष व स्थिति देश की जनता के सामने रखे।
अखिलेश ने लिखा कि सरकार सुनिश्चित
करे कि कोरोना के संकटकाल में प्रतिरक्षा व विदेश नीति जैसे संवेदनशील विषयों पर कोई देश अवांछनीय लाभ न उठा सके। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लद्दाख समेत कई क्षेत्रों में भारत और चीन सेनाओं के बीच टकराव की खबरों आ रही हैं। नेपाल ने भी उत्तराखंड के कुछ हिस्सों को अपना क्षेत्र बताया है। चीन की विस्तारवादी और पड़ोसी देशों की जमीन को जबरन कब्जा करने की नीति बहुत पुरानी है।
हाल ही में अमेरिका ने भी भारत को चीन की इस नीति के प्रति सतर्क किया है। साथ चीन की आलोचना भी की है। हालांकि भारत की तरफ से अभी कोई आक्रामक रुख नहीं दिखाया गया है। दोनों देशों के शीर्ष सैन्य नेतृत्व के माध्यम से विवाद को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।