लखनऊ। राजधानी में बढ़ते कोरोना प्रकोप की चपेट में पुलिसकर्मी भी आ रहे हैं। नाका थाना के बाद अब चिनहट कोतवाली में कोरोना संक्रमण ने पैर पसार लिए हैं। चिनहट पुलिस के कई जवान अब तक संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिसके बाद साथी पुलिसकर्मियों में दहशत है। कोतवाली में तैनात दीवान व मुंशी की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अन्य पुलिसकर्मियों का भी टेस्ट कराया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि डीसीपी पूर्वी कार्यालय का एक पुलिसकर्मी भी पाॅजिटिव पाया गया है। चिनहट कोतवाली के आवासों में रहने वाले 5 अन्य पुलिसकर्मियों में भी कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण दिख रहे हैं। सभी संदिग्ध पुलिसकर्मियों को जांच के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया है।
कोतवाली में रहने वाले सभी 97 पुलिसकर्मियों की जांच कराई जाएगी। कोतवाली परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है। चिनहट कोतवाली में तैनात कुछ जवानों ने स्वास्थ्य विभाग पर कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है।