पुरवा-उन्नाव। मौरावां थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हिलौली मोड़ चैराहे पर लगे इंडिया वन एटीएम में बीती रात चोरों ने चोरी की नियत से एटीएम को तोड डाला। लेकिन पुलिस की चैकसी के चलते चोर चोरी करने में सफल नहीं हुए।
प्राप्त विवरण के अनुसार मौरावां थाना क्षेत्र में कस्बा स्थित हिलौली मोड़ पर इण्डिया वन का एटीएम लगा है। बीती रात अज्ञात चोरों ने उक्त एटीएम को अपना निशाना बनाना चाहा। इसी उद्देश्य से चोरों ने शटर व दरवाजा तोड़कर एटीएम के अंदर घुसे और एटीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश की। लेकिन मशीन को तोड़ने में सफल न होने पर सभी फरार हो गए। पुलिस की पीआरवी गाड़ी ने गश्त के देखा कि एटीएम का गेट रात चार खुला पड़ा है। गस्त के सिपाहियों ने थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह को सूचना दी। वह रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने सर्विलांस, स्वाट टीम को भी सूचना दी और मकान मालिक से फोन नंबर लेकर एटीएम सुपरवाइजर संतोष सिंह को मौके पर बुलाया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी एम.पी.शर्मा, फील्ड यूनिट डाग स्क्वायड, सर्विलांस सेल से जब्बार अहमद समेत पूरी टीम पहुंची। सर्विलांस सिस्टम से व सी.सी.कैमरा से फुटेज खंगालने का काम पुलिस कर रही है। मौरावां पुलिस चोरों की शिनाख्त के लिए हर पहलू की छानबीन कर रही है।
थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि एटीएम के सुपरवाइजर संतोष सिंह की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन करेगी।