भारतीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को देश में खाली पड़ी संसदीय सीटों पर चुनाव के बारे में घोषणा की। आयोग ने कहा कि आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के दो संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों और विभिन्न राज्यों की 14 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उप चुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान होगा। बता दें कि आंध्र प्रदेश में 23-तिरुपति और कर्नाटक में 2-बेलगाम संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव होना है। इन चुनावों की मतगणना दो मई को होगी।
विधानसभा उप चुनावों में गुजरात की मोरवा हदफ सीट, झारखंड की मधुपुर, कर्नाटक की बसावाकल्याण व मसकी, मध्यप्रदेश की दामोह, महाराष्ट्र की पंढरपुर, मिजोरम की सेरछिप, नगालैंड की नोकसेन, ओडिशा की पीपिली, राजस्थान की सहारा, सुजानगढ़ व राजसमंद, तेलंगाना की नागार्जुन सागर और उत्तराखंड की साल्त सीट पर मतदान होगा।