नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) और दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (51 वर्षीय) की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। केजरीवाल ने मंगलवार सुबह कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल दिए थे। गले में दर्द और बुखार की शिकायत के बाद उनकी कोरोना जांच की गई थी।
मुख्यमंत्री ने हल्के बुखार और गले में खराश और दर्द होने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया था। साथ ही केजरीवाल रविवार दोपहर से ही किसी बैठक में शामिल नहीं हो रहे थे। इस बीच, दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, एलजी अनिल बैजल और केंद्र सरकार के अफसरों के बीच दिल्ली में कोरोना के हालात को लेकर बैठक हुई। सिसोदिया ने बताया, ‘दिल्ली में 31 जुलाई तक साढ़े पांच लाख केस हो सकते हैं। केंद्र सरकार मानती है कि फिलहाल दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हो रहा है। जबकि दिल्ली सरकार को लगता है कि ऐसा शुरू हो चुका है। राजधानी को जुलाई के आखिर तक 80 हजार बेड की जरूरत होगी।’
इससे पहले, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। आधे केस इसी तरह के सामने आए हैं। कम्युनिटी ट्रांसमिशन तब होता है जब संक्रमण के सोर्स का पता नहीं चले। हम यह तब कह सकते हैं, जब केंद्र इसका ऐलान करे।