नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम ने हिंसा के पीड़ितों के लिए बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपया मुआवजा देने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के फरिश्ते स्कीम के तहत सभी घायलों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।
सीएम केजरीवाल ने मुआवजे का ऐलान करते हुए कहा कि दंगे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये दिल्ली सरकार की तरफ से दिया जाएगा।
सीएम केजरीवाल ने सचिवालय में प्रेस वार्ता करते हुए गुरुवार को दिल्ली हिंसा के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया। कहा कि मृतक के परिजनों को 10-10, लाख और घायलों में जिनकी स्थिति गंभीर है उन्हें 2 -2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने घर और दुकान जलने वालों के लिए भी मुआवजे का ऐलान किया। घर व दुकान जल जाने पर 5-5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए हिंसा पीड़ितों को मिलेगी राशि
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को यह राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में कहा कि इस बारे में कुछ देर पहले बैठक बुलाई गई थी। इसमें मुआवजे को लेकर फैसला लिया गया। केजरीवाल ने कहा कि इन दंगों में सभी का नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि कल से हिंसा की घटनाएं कम हुई हैं। इसके अलावा बताया कि फरिश्ते योजना को दंगा प्रभावित लोगों के लिए भी प्रभावी कर दिया गया है। इससे कई पीड़ित परिवार को थोड़ी राहत मिलेगी। इससे प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज करा रहे हैं।
खाना वितरण का काम हुआ शुरू
कर्फ्यू वाले इलाकों में खाना वितरण का काम शुरू कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि दंगों में जो भी दोषी है उसे सख्त-से-सख्त सजा मिले। अगर हमारी पार्टी का है तो दोगुनी सजा दो, मगर राजनीति बंद करो। राजनीति मत करो, लोगों की जिंदगी से मत खेलो।