कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंच गए हैं। उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी हैं। सीएम ने रीजेंसी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और उनकी बहादुरी को नमन किया है। इसके बाद सीएम पुलिस लाइन पहुंचे और मुठभेड़ में मारे गए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बिकरु गांव का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम को समझने के बाद उन्होंने कहा कि अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाशों ने पुलिस के जवानों पर कायराना हमला किया है। ये घटना एक सोची समझी साजिश है। घटना को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। एसटीएफ समेत कई टीमे अपना काम रही हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दो टूक शब्दों में कहा है कि, जब तक पुलिस टीम बदमाश विकास दुबे को पकड़ नहीं लेती या उसका एनकाउंटर नहीं हो जाता है, तब तक पुलिस के बड़े अधिकारी कानपुर में ही कैंप करेंगे। उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार मृत पुलिसकर्मियों के एक परिवारीजन को शासकीय नौकरी देगी। 1 करोड़ रूपए मुआवजा मिलेगा। साथ ही अप्रत्याशित पेंशन भी देंगे। हालांकि शहादत की कोई कीमत नहीं होती है।