लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से मारने की धमकी देने वाले शख्स को महाराष्ट्र के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने मुंबई के चूनाभट्टी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने योगी को बम धमाके से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। आरोपी का नाम कामरान अमीन खान है।
इससे पहले पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया था कि पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया व्हाटसऐप नंबर पर मध्यरात्रि के बाद लगभग साढे 12 बजे धमकी का मैसेज आया था। मैसेज करने वाले ने आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया और एक समुदाय विशेष के लिए योगी को खतरा बताया। धमकी आने के कुछ ही मिनट में राजधानी के गोमती नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
कामरान कक्षा 5वीं तक पढ़ा हुआ है और वो झावेरी बाजार मे सेक्युरिटी गार्ड की नौकरी करता था। साल 2017 में स्पाइनल टीवी का ऑपरेशन हुआ उसके बाद से कोई काम नहीं कर रहा है। पिताजी टैक्सी चलाते थे जिनकी 2 महीना पूर्व मृत्यु हो गई। यह दो भाई है, बड़ा भाई इमरान अमीन खान मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। मां शिरीन अमीन खान पहले टीचर थी अभी कुछ नहीं करती। एक बहन है नाम जरीन, मेहंदी की क्लासेज कर रही है, इसका यूपी में कोई रिश्तेदार नहीं है। आरोपी ड्रग के नशे का आदी है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के उपरांत कल मुम्बई न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड स्वीकृत कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।